बिलासपुर
ट्रांसपोर्टर के घर को पेट्रोल डाल कर बदमाशों ने आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ट्रांसपोर्टर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। तिफरा के यदुनंदननगर गौर कालोनी में रहने वाली रेखा सिंह गृहणी हैं। उनके पति अनिल सिंह ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। गुरुवार की रात वे अपने पति अनिल सिंह और बच्चों के साथ सो रही थी। सुबह छह बजे जब वे जागी तो उनके मकान के सामने के तीन गेट जल गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का तार, प्लाई और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी और फिर सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की। फुटेज में तीन लोग दो डिब्बों में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिख रहे है।
अनिल सिंह ने बताया कि कोयला व्यवसायी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते कोयला व्यवसायी धमकियां दे रहा था। ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह ने पुलिस को बताया कि रामजीत सिंह,बबलू सिंह,राजू सिंह, अजय सिंह कोयला का काम करते हैं और इनके द्वारा मेरे व मेरे परिवार को धमकी भी दी गई थी।मुझे इनके द्वारा कोयला परिवहन के लिए ट्रक उपलब्ध करवाने पर व्यावसायिक साझेदार बनाने का ऑफर दिया गया था।इनके झांसे में आकर मैने चार ट्रक इनके पास एक साल कोयला परिवहन में चलवाया। और व्यापार में रकम भी लगाया पर हानि होने का झांसा देकर कोई लाभ मुझे नही दिया गया। जिसके बाद मैं इनसे अलग हो गया तो मुझे तरह तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसे लेकर उनके बीच रंजिश है। महिला ने सिरगिट्टी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मामले की जांच करने मांग की है।