नेशनल

Love Jihad: बेसबॉल की नेशनल प्लेयर की खुदकुशी में खुलासा..ब्लैकमेल से परेशान होकर संजना ने लगाई फांसी, आरोपी गिरफ्तार..

जबलपुर:  बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े ने 5 जून 2023 को फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन की धमकी से परेशान होकर संजना बरकड़े ने खुदकुशी कर ली थी। मामले में पुलिस ने राजन को रीवा से गुरूवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी की मुलाकात एक साल पहले नेशनल प्लेयर्स संजना बरकड़े से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। इस दौरान आरोपी ने अपना नाम सिर्फ राजन ही बताया था। दोस्ती होने के बाद राजन मिलना जुलना भी करता था। इस बीच संजना को पता चला कि राजन का पूरा नाम अब्दुल मंसूरी है और वो उससे ये बात छुपाए रखा था, जिसके बाद इसकी पूरी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी।

सच्चाई पता लगने के बाद से बेसबाॅल खिलाड़ी ने अब्दुल से बात करना बंद कर दी थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने उसकी कुछ फोटो और एक वीडियो प्राइवेट टैग इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया था। यह बात संजना को पता चली तो संजना ने अब्दुल मंसूरी से स्टोरी को इंस्ट्राग्राम से हटाने का दबाव बनाया। लेकिन अब्दुल ने उसकी बात नहीं सुनी।

संजना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अब्दुल के साथ दोस्ती तोड़ना चाहती थी, लेकिन अब्दुल ऐसा नहीं चाहता था। अब्दुल उनकी बेटी के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। अब्दुल की धमकियों से परेशान उनकी बेटी तनाव में आ गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

संजना अपने माता-पिता के साथ जबलपुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। 4 जून को उसके माता-पिता पारिवारिक समारोह में शामिल होने गांव गए थे। तभी संजना ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी।

Back to top button