छत्तीसगढ़

छात्रावास के महिला कर्मचारी की हत्या.. बाप, बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार..

बलौदाबाजार

स्कूल छात्रावास के महिला कर्मचारी की बाप-बेटे ने मिलकर हत्या कर दी। ये सनसनीखेज मामला बलौदाबाजार के कसडोल का है। मृतिका कस्तूरबा छात्रावास में रसोईया का काम करती थी। इस मामले में आरोपी बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कसडोल के नया गोरधा गांव का है।

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के कस्तूरबा छात्रावास में काम करने वाली महिला का अपने पति बेटे के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बीच आज सुबह महिला की बाप और बेटे ने मिलकर हत्या कर दी। कई सालों से मृतिका का अपने पति और बेटे के साथ विवाद चल रहा था। आरोप है कि विवाद की वजह से महिला के सिर पर सील लोढ़ा से वार किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button