रायपुर
कोटा में नीट की तैयारी कर रही छत्तीसगढ़ बिलासपुर की बेटी के हत्यारे को आखिरकार कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि छात्रा का गुजरात से मिलने आये दोस्त ने ही किया था। आरोपी ने जंगल मे ले जाकर पत्थरों से कुचलकर नाबालिग की हत्या कर दी थी। आरोपी किशन ठाकोर गांधीनगर का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 जून की है। बिलासपुर की रहने वाली 17 वर्षीय बालिका नीट की तैयारी करने राजस्थान कोटा गई हुई थी। इस दौरान उसकी जान पहचान पब्जी गेम खेलते हुए गुजरात गांधी नगर के रहने वाले युवक किशन ठाकोर 22 साल से हुई थी। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के करीब आते गए। इतने में एक दिन किशन ने बालिका से मिलने की बात कही और राजस्थान आने की जानकारी दी। इसके बाद 6 जून किशन कोटा पहुंचा और कोचिंग के बाद दोनों स्कूटी से बोराबास जंगल की ओर जा रहे थे, तभी छात्रा के मोबाइल पर उसके कोचिंग के एक दोस्त का कॉल आया। इतने में आरोपी किशन दूसरे लड़के से बात करने को लेकर जंगल मे ही विवाद और मारपीट करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पत्थर से छात्रा के सिर को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।