राज्य

मोदी ने बिक्रमगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- मधुबनी में दिया वचन पूरा करके बिहार आया हूं

पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का जो वादा वो मधुबनी में करके गए थे, उसे पूरा करने के बाद बिहार आए हैं। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री ने लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की परियाजनों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों को खंडहर बना दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भारत है।

पीएम मोदी ने कहा- “प्राण जाए पर वचन ना जाए। यानी एक बार वचन दे दिया तो वो पूरा होकर ही रहता है। प्रभु राम की यह रीति, नए भारत की नीति बन गई है। देश को वचन दिया था, बिहार की धरती पर। आंख में आंख में मिलाकर हमने कह दिया था। आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती पर मैंने कहा था, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपने वचन पूरा करने के बाद आया हूं। हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। भारत की बेटियों की सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा।”

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें कुछ स्थानीय लोगों के अलावा ज्यादातर देश के दूसरे राज्यों से आए पर्यटक शामिल थे। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी आए थे और तब हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी दुनिया भर के देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों और साजिश रचने वालों को उम्मीद से बड़ी सजा दी जाएगी और बचे-खुचे आतंकियों को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Back to top button