राज्य

बिहार के स्टेट स्वीप आइकॉन बने क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा, हर ओर से मिल रही बधाइयां

पटना

बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी में है। इसको लेकर बिहार निर्वाचन विभाग ने चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन के रूप में नामित किया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगे। इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button