छत्तीसगढ़

बर्थडे पार्टी बनी मौत की पार्टी: बिन बुलाए मेहमानों ने युवक को उतारा मौत के घाट..8 आरोपी गिरफ्तार..

जांजगीर-चांपा

जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए बुलाई गई पार्टी ही युवक के लिए मौत बन गई. पार्टी में पहुंचे बिना बुलाए मेहमानों ने नाचने-गाने से मना पर युवकों की न केवल जमकर पिटाई, बल्कि छत से एक युवक को नीच फेंक दिया. जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार,  बुधवार रात करीबन 2 बजे चांपा थाना में करण सहिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया कि थाना के सामने तुलसी भवन में कमलेश देवांगन ने बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करन अपने अन्य साथियों के साथ गया था. पार्टी के दौरान रात करीबन एक बजे किरन सारथी और मनीष सारथी तुलसी भवन आए और जबरदस्ती नाचने लगे. इस पर मना करने पर आरोपी किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, विजय बरेठ, मोन्टू उर्फ मयंक, समीर राठौर एवं अन्य लोगों को फोन करके बुला लिया और सभी भवन के अंदर घुस कर कमलेश देवांगन, भीष्म एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे.

आरोपियों द्वारा किए जा रहे मारपीट से बचने के लिए कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन के ऊपर छत में चढ़ गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और मारपीट करते हुए कमलेश देवांगन को उठाकर नीचे जमीन में फेक दिया. जमीन में गिरने से सिर में आई गंभीर चोट के बाद उपचार कराने के लिए बिलासपुर ले जाते समय कमलेश देवांगन की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर चांपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 302 के तहत मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा. घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया. चांपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Back to top button