छत्तीसगढ़

राज्य ओपन स्कूल रिज़ल्ट: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिमाम..

रायपुर

राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिमाम जारी कर दिये हैं। ओपन परीक्षा की 10वीं में कुल 42 हजार 156 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 25 हजार 248 लड़के और 16908 लड़कियां थी। उनमें से 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 5042 प्रथम श्रेणी से, द्वतीय श्रेणी से 8947 छात्र और तृतीय श्रेणी से 5245 छात्र-छात्राएं पास हुई है।

Back to top button