
मुंबई
महाराष्ट्र में सियासी संकट और गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ देर बाद इस्तीफा का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। पता चला है, एनसीपी नेता शरद पवार से बात करने के बाद उद्धव के करीबी सूत्रों ने ये संकेत दिए हैं। उद्धव ठाकरे कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे। उसके बाद वे राजभवन जा सकते हैं।इससे पहले शिवसेना संजय राउत ने ट्वीट कर विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं। इससे माना जा रहा कि शिवसेना बहुमत का जादुई आंकड़ा जुटा पाने में नाकाम हो गई है। शिवसेना के करीब 35 विधायकों ने बगावत कर दिया है।



