छत्तीसगढ़

डीएसपी की पिटाई: महिला डॉक्टर से पूछताछ करने पर विवाद..

जगदलपुर : फ्रेजरपुर परपा थाना क्षेत्र में डिमरापाल-मारेंगा रोड पर मारेंगा पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में एक युवती खड़ी थी.गश्त के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश गर्ग ने उसे देखा और पूछताछ करने पहुंचे. इसी बात पर झगड़ा हुआ. इसके बाद कई जूनियर डॉक्टर आ गए और डीएसपी की पिटाई कर दी.यह घटना रविवार देर रात घटी.

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी बीती रात परपा थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान जूनियर महिला डॉक्टर को देख पूछताछ की.इसी बीच पारस गुप्ता नाम का एक जूनियर डॉक्टर भी पहुंच गया. उसकी भी डीएसपी से बहस होने लगी. पारस ने अपने कुछ और जूनियर डॉक्टर दोस्तों को बुला लिया. उनके आने के बाद माहौल गर्म हो गया. दोनों ओर से विवाद बढ़ा, फिर जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई कर दी इस मारपीट में प्रशिक्षु डीएसपी को चोटें आई है. सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे.अधिकारियों ने बीच बचाव किया. परपा थाने ने अपराध पंजीबद्ध किया गया है. और जांच की जा रही है.

Back to top button