धरसीवां
उरला की ग्रेविटी फेरस प्राइवेट लिमिटेड में भट्ठी ब्लास्ट होने से एक क्रेन आपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में कितने श्रमिक हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. उरला सिलतरा की औद्योगिक इकाइयों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार आए दिन घटनाएं हो रहीं है. उरला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है की, मृतक कुलदीप गुप्ता फैक्ट्री में क्रैन आपरेटर था. बीती रात वह क्रैन आपरेट कर रहा था, तभी अचानक भट्टी ब्लॉस्ट हुई और वह बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कुलदीप का शव पोस्टमार्डम के लिए रायपुर के मेकाहारा भेज दिया गया है.