छत्तीसगढ़

CG Accident: आबकारी अधिकारी की मौत..पत्नी घायल, कार खंभे से टकराकर पलटी..

बिलासपुर: आबकारी अधिकारी विष्णु साहू की कार का एक्सीडेंट दर्दनाक मौत हो गई। घटना में DEO की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू उम्र 31 वर्ष दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ शासन लिखी हुई एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button