गरियाबंद। नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। छात्राओं ने अश्लीलता और दैहिक शोषण के आरोप लगाए हैं। बंजारा समाज की बेटियों से गंदी हरकत की गई है। छुरा थाना क्षेत्र का मामला है।
छुरा नगर में संचालित निजी छात्रावास में आसपास के गांव की लगभग 31 छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। सभी छात्राएं पहली से दसवीं कक्षा तक की है । छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल संचालक नारायण चौधरी छात्राओं से जबरदस्ती प्रार्थना करता है और उनसे अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करता है। साथ ही उनसे अश्लील बातचीत भी करता है। हॉस्टल में बाहरी लोगों का भी आना जाना बना रहता है जिससे उन्हें असुरक्षित महसूस होता है। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ छात्राएं कल दोपहर सामान खरीदने के नाम से बाजार गई थी जहां उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी।
मामले की जानकारी फैलते ही ABVP, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने हॉस्टल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली निकालकर नारेबाजी भी की। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी डीसी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र साहू, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, तहसीलदार छुरा सतरूपा साहू सभी महिला एवं बाल विकास विभाग और सखी सेंटर की टीम के साथ हॉस्टल पहुंच गई। उन्होंने छात्रावास की महिला कर्मी और संचालक को थाने बुलाकर पूछताछ की।हॉस्टल संचालक नारायण चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 501 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।