छत्तीसगढ़

CG डॉक्टरों का कारनामा: बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चलाया अस्पताल.. SDM, तहसीलदार और BMO ने किया अस्पताल सील..

बेमेतरा

बिना लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल को संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम,तहसीलदार और बीएमओ की टीम ने यहाँ पहुँचकर अस्पताल को सील कर दिया। हॉस्पिटल को नवागढ़,बेमेतरा मुख्य मार्ग में संचालित किया जा रहा था। बेमेतरा के नवागढ़ का बताया जा रहा है। जहाँ संचालित पूर्णिमा अस्पताल को सील किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ ही दिनों पहले एसडीएम और बीएमओ ने इस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किये थे। जहाँ निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल संचालन में त्रुटि पाया गया था,और इसी के चलते सो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के तरफ से कोई जवाब नहीं करने पर सील की कार्रवाई हुई है।

 

Back to top button