छत्तीसगढ़

CG- कांग्रेस के विधानसभा घेराव आज.. स्कूलों में छुट्टी, इन रास्तों को किया गया बंद..

रायपुर। कांग्रेस कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा सहित कई और मुद्दे को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेगी। इसको लेकर रायपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विधानसभा आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की है। मोवा और पंडरी इलाके के सभी स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा मंडीगेट-मोवा रोड सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी।

प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता समेत कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, उमेश पटेल, मो। अकबर, शिव डहरिया समेत पार्टी के कई पूर्व मंत्री, सभी विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे।

इन रास्तों को किया गया बंद 

पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहे से मंडी गेट की ओर सड़क बाधित रहेगा।

अवंति बाई चौक से मंडी गेट पंडरी की ओर रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।

मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर रास्ता बंद रहेगा।

ज्ञानगंगा तिराहा, ग्राम बरौदा और विधानसभा ब्रिज के नीचे से डायवर्सन कर विधानसभा चौक की ओर आवागमन बंद रहेगा।

रास्तों का करें इस्तेमाल 

पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन सुबह 10:00 बजे से पूर्णतः बंद रहेगा।

बलौदाबाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से शहर में आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा- नेशनल हाईवे-तेलीबांधा थाना-शहर रायपुर की ओर से आवागमन कर सकते है।

आमासिवनी और सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआईपी टर्निंग और अशोका रतन के सामने से आ सकेंगे।

मोवा और दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज- अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल ऑर्किड रोड से आना जाना कर सकेंगे।

पंडरी व देवेन्द्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेन्द्र नगर – मंडी चौक- कापा रेलवे क्रॉसिंग से आना जाना कर सकेंगे।

Leave a Reply

Back to top button