भिलाई
रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइजनिंग से मौत में पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक छात्रा की मौत और 39 छात्राओं की तबीयत खराब होने के बाद सोमवार को शहर में हड़कंप मच गया। प्रशासन के अफसर भी हड़बड़ा गए थे। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने हॉस्पिटल में जाकर छात्राओं से भेंट की थी। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हाईटेक अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई थी। कलेक्टर ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच टीम हॉस्टल पहुंची तो वहां खाने-पीने के सामान में गंदगी और अव्यवस्था देखी। वाटर कूलर और आरओ खराब था। इस वजह से छात्राओं की तबीयत बिगड़ी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दी थी। साथ ही, छात्रा कामिनी चुरेंद्र के परिजन ने भी उसकी मौत के मामले में जांच व कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया था। अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।