HUNTER NEWS

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का भाषण सुन लोटपोट हुए नेता-कार्यकर्ता..बोले- “मैं अपने बेटे के लिए दुल्हन तलाशने गया था, पार्टी ने मुझे ही दुल्हा बना दिया”..

जगदलपुर। कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री और मौजूदा वक़्त में कांग्रेस के बस्तर उम्मीदवार कवासी लखमा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। प्रत्याशी कवासी लखमा ने इस बार किसी और नहीं बल्कि खुद पर तंज कसते हुए यह बयान दिया हैं।

बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद लालबाग मैदान में कवासी लखमा लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं बोल रहा था, मेरे बेटे को टिकट दो….मैं अपने बेटे के लिए डोकी (दुल्हन) मांगने गया, डोकी मुझे सौंप दिया। उन्होंने बेटे के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उन्हे ही उम्मीदवार बना दिया। उनके इस बयान के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से खुद के लिए वोट की अपील की और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काट कर बस्तर लोकसभा से कांग्रेस ने कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है।

 

Leave a Reply

Back to top button