छत्तीसगढ़

CG- लूडो खेलने से मना करने पर हुआ विवाद..दो लोगों ने शख्स पर चाकू से किया हमला..

रायपुर

राजधानी में 2 अपराधियों ने एक शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जा रहा है कि बदन पर हथियार से मारने के कारण होल हो गया है.टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है.

मिली जानकारी के अनुसार,  राजधानी के संतोषी नगर इलाके में चाकूबाजी हुई है. घर के बाहर लूडो खेलने से मना करने के कारण विवाद हो गया. इस विवाद में दो लोगों ने शख्स पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.लूडो खलने से मना करने पर आरोपी साजन और अर्श ने चाकू से प्राणघातक हमला किया है. मेकाहारा में इलाज जारी हालात गंभीर है. सभी आरोपी फरार हैं.

Back to top button