एंटरटेनमेंट

नेशनल अवॉर्ड की रेस में रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी! जल्द होगा फैसला

मुंबई 

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कब होगी, ये अभी तय नहीं हुआ है. क्योंकि कोरोना के बाद से ही नेशनल फिल्म अवॉर्डस में देरी हो रही है. साल 2024 में 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को पुरस्कार दिए गए थे. अब इस साल उन फिल्मों को ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जो 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार एक्टर विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के प्रबल दावेदार हैं. 

किन फिल्मों के लिए मिलेगा अवॉर्ड?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के प्रबल दावेदार हैं. यह अवॉर्ड रानी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए और विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' के लिए मिल सकता है.  बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल की IMdb रेटिंग 8.7 है. वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म  'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की IMdb रेटिंग 7.3 है.

आधिकारिक ऐलान का इंतजार
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी करीब 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने ब्लैक, नो वन किल्ड जेसिका, हिचकी, मर्दानी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. लेकिन अब तक उन्हें कोई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला है. अब अगर उन्हें फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए अवॉर्ड मिलता है तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. वहीं एक्टर विक्रांत ने कई फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन 12वीं फेल में उनकी एक्टिंग ने हर किसी से तारीफ मिली. अब देखना होगा कि क्या उन्हें इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलात है या नहीं. फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.   

रानी और विक्रांत किन फिल्मों में बिजी?
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत को हाल ही में फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में देखा गया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब एक्टर फिल्म 'व्हाइट' की शूटिंग की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसमें वो गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का रोल प्ले करेंगे. वहीं रानी मुखर्जी मर्दानी 3 फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, इसके बाद वो शाहरुख खान की फिल्म किंग में भी नजर आएंगी. 

Leave a Reply

Back to top button