एंटरटेनमेंट

एजाज खान का दावा, आर्यन खान को जेल में देते थे सिगरेट

मुंबई

एजाज खान कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 'बिग बॉस सीजन 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे। वो इस शो के सेकेंड रनरअप थे। उन्हें कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे। उसी वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में अरेस्ट हुए थे और उन्हें भी इसी जेल में बंद किया गया था। एजाज ने हाल ही में दावा किया है कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान आर्यन और राज की मदद की थी।

एजाज खान ने राज कुंद्रा के बारे में बात करते हुए कहा, 'राज कुंद्रा जेल में मुझे रोज मैसेज (किसी के जरिए) भेजता था। पानी मांगता था, ब्रेड मांगता था, बिस्किट मांगता था। सुपरिंटेंडेंट ने मना किया था इसको कोई पानी तक नहीं पिलाएगा। नॉर्मल पानी पियो, बिसलेरी नहीं मिलेगी। अब नॉर्मल पानी ये पिएंगे तो बीमार हो जाएंगे।'

'राज कुंद्रा ने फिल्म में झूठी कहानी दिखाई'
राज कुंद्रा ने जेल में रहने के दौरान अपने अनुभव को लेकर एक फिल्म बनाई थी UT69, उसको लेकर एजाज ने कहा, 'उसने कहानी झूठी दिखाई, इसलिए उसकी पिक्चर फ्लॉप हो गई। तूने अपनी कहानी बताई, तो वो तो दिखा कि तेरे साथ जुल्म हुआ, इंसानियत के साथ क्या हो रहा है, वो तो दिखा। एक हीरो का किरदार दिखा, जिससे तूने मदद मांगी और उसने तेरी कैसे मदद की।'

एजाज ने कहा- पार्टियों में नहीं बुलाते राज कुंद्रा
उन्होंने आगे कहा, 'इसने जो मेरे साथ दिन गुजारे हैं, वो अपनी बीवी के भी साथ नहीं गुजारे होंगे। शिल्पा शेट्टी के साथ। क्योंकि 24 घंटा साथ रहना पड़ता है और दुख भरी तकलीफ। वहां पर उसकी मैंने मदद की, उसकी बड़ी पार्टियां होती हैं, कभी हमको नहीं बुलाता वो। राज कुंद्रा जेल को भूल गया।'

आर्यन खान की मदद की थी
जब एजाज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां आर्यन का भी था। शाहरुख के बेटे को भी हमने पानी, सिगरेट सब दिया था। यही दे सकता है आदमी आपको जेल में और क्या देगा। और बचा सकता है, गुंडों से, माफियाओं से।' एजाज ने ये भी खुलासा किया कि आर्यन को बैरक नंबर एक में रखा गया था। वहीं, वो और राज कुंद्रा बैरक नंबर 6 में थे। फिलहाल, एजाज खान उल्लू ऐप पर अपने शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Back to top button