छत्तीसगढ़

CG- भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रही महिला को कुचला, फिर बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत..

रायगढ़। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कापू थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर चाल्हा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी, फिर सड़क पर पैदल चल रही महिला को रौंद दिया। इस भयानक दुर्घटना में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना कापू पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला ललिता मिंज (उम्र लगभग 35 वर्ष) को भी अपनी चपेट में ले लिया। महिला की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। टक्कर के बाद वाहन कुछ दूरी पर जाकर रुका, जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस ड्राइवर की तलाशी कर रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Back to top button