रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा प्रस्तावित है। पीएम नया रायपुर में बने विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम की सौगात देंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सरकार, प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तैयारियां कर रही हैं। साथ ही राजधानी रायपुर में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। रायपुर में राज्योत्सव स्थल पहुंचने वालों की सुविधा के लिए मार्गों को 6 रूट में विभाजित किया गया है और हर रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गए हैं।
दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल-
दोपहिया वाहनों की पार्किंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-5, पी-6 और पी-7 में होगी।
प्रतिबंधित मार्ग: 1 नवंबर को नया रायपुर के सभी इलाकों में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश के साथ आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नया रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण और अन्य कार्य में लगे सभी मालवाहक वाहनों की भी एंट्री नहीं होगी। वीवीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के मद्देनजर 30 मिनट पहले सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।
प्रतिबंधित वस्तुए:- नया रायपुर राज्योत्सव स्थल और अन्य सभी कार्यक्रम आयोजन स्थल में हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। नागरिक अपने साथ शराब, सूखा नशीला पदार्थ, लाइटर, माचिस, पटाखा सहित ज्वलनशील पदार्थ, अन्य विस्फोटक पदार्थ, लाठी-डंडे, चाकू,-तलवार, आग्नेय हथियार, वैनर-पोस्टर, ध्वनी विस्तारक यंत्र, लैपटॉप, इलेक्ट्रानिक गैजेट इत्यादि सामाग्री नहीं ले जा सकेंगे।



