कोरबा। प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के मद्देनजर जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया है। इस फेरबदल के संबंध में जिला मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। सूची में मनोज कुमार बंजारे संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी उपर कलेक्टर कटघोरा से अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया है। 



