छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बिहार की तर्ज पर होगा SIR सर्वे, आज शाम निर्वाचन आयुक्त करेंगे घोषणा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग आज यानी सोमवार शाम 4.15 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि आयोग अगले हफ्ते से देशभर में SIR की शुरुआत कर सकता है।

प्रदेश में SIR सर्वे के तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टरों ने टॉप-टेबल एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) प्रक्रिया पूर्व में करवाई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त का निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त इसमें आगे की प्रक्रिया करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में यह सर्वे होगा। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी इस सर्वे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Back to top button