छत्तीसगढ़

CG- कॉलेज प्रोफेसर चला रहा था ठग गिरोह, कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..

रायगढ़। पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से ₹11 लाख 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक को नौकरी का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में रकम वसूल की, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। आखिरकार पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायगढ़ डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर उत्तरा सिदार और कंप्यूटर ऑपरेटर संजू यादव के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक से आरोपियों ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग बहाने से किश्तों में रकम ली, लेकिन लंबे समय तक नौकरी न लगने पर युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो टालमटोल शुरू कर दी गई। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों उत्तरा सिदार और संजू यादव को थाना चक्रधरनगर में दर्ज अपराध क्रमांक 475/2025 धारा 420, 468, 34 आईपीसी के तहत 26 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Back to top button