छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ अज्ञात तत्वों ने किया तोड़फोड़..आरोपियों को गिरफ्तार करने धरना प्रदर्शन..

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ अज्ञात तत्वों ने तोड़फोड़ की है। प्रतिमा का सिर तोड़ने के बाद पूरी मूर्ति को उखाड़कर फेंक दिया गया।राजनीतिक पार्टी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा इस घटना को लेकर अनशन कर रहे हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने धरना प्रदर्शन किया गया है I

स्थानीय लोगों ने घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन असामाजिक तत्वों की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के जिम्मेदारों को पकड़ा जा सके।

राजनीतिक पार्टी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा इस घटना को लेकर अनशन कर रहे हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने धरना प्रदर्शन किया गया है I

Leave a Reply

Back to top button