छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,1 जवान शहीद,3 घायल..

बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। वहीं 3 जवान घायल हुए हैं। बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है।

यह पूरा मामला बीजापुर जिले के उसूर इलाके का है। यहां भोपालपटनम इलाके के उल्लूर के जंगल में DRG के जवान सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सर्चिंग के लिए निकले थे। तभी रास्ते में आईईडी विस्फोट किया गया।

घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Back to top button