छत्तीसगढ़

CG- आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू..

रायपुर। जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के मुताबिक, पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमित करने की प्रारंभिक तारीख 5 अगस्त।

पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त शाम 5 बजे तक। परीक्षा की तिथि 14 सितंबर रविवार।परीक्षा समय 2 घंटे। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 8 सितंबर।परीक्षा केंद्र 5 संभागीय मुख्यालयों में।

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Back to top button