छत्तीसगढ़

CG:IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल:CPR रवि मित्तल को CM सचिवालय में अहम जिम्मेदारी..CGMSC प्रबंध संचालक हटाए गए ,आदेश देखें..

रायपुर/राज्य सरकार ने अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। सीपीआर रवि मित्तल को अहम जिम्मेदारी मिली हैं उन्हें संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय बनाया गया है। उनके पास आयुक्त जनसंपर्क व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी। इसी तरह CGMSC के प्रबंध संचालक के पद से IAS पद्मनी भोई को हटा कर संचालक कोष एवं लेखा के साथ फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है I सूची देखें..

DocScanner Aug 5, 2025 6-02 PM

Leave a Reply

Back to top button