छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल का Side Effect, 20 हजार फाईलें पेंडिंग, छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल जारी है। राज्य भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सप्ताह भर से हड़ताल पर है। तहसीलदारों की हड़ताल से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

सबसे ज्यादा लंबित आवेदन आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने और जमीन रजिस्ट्री के काम रुक गए हैं. वहीँ, तहसीलों और सभी राजस्व न्यायालयों में 20 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई है। साथ ही स्कूल और कॉलेज मे जरूरी दस्तावेज न मिलने से छात्रों और अभिभावको की चिंता लगातार बढ़ रही है।

तहसीलदारों की हड़ताल से परेशान आम लोग

सोमवार 4 अगस्त को तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की हड़ताल का 8वां दिन था।  तहसीलदार व नायब तहसीलदार संसाधनों की कमी, मानवीय संसाधन, तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा, शासकीय वाहन एवं प्रशासनिक सहयोग समेत अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताक की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Back to top button