छत्तीसगढ़

CG मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति के साथ धक्का-मुक्की ,कुर्ता फटा..कांग्रेस भाजपा के लोग आपस में भीड़ गये..

रायपुर।राज्य की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति के साथ धक्का-मुकी कर दी गयी। विवाद इतना बढ़ गया लक्ष्मी राजवाड़े के पति कुर्ता फट गया। सूरजपुर के ओड़गी जनपद पंचायत चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच पहले से ही टकराव की स्थिति बनी हुई थी। कांग्रेस भाजपा के लोगों के लोग आपस में भीड़ गये।

कांग्रेस का आरोप है कि केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति द्वारा निर्वाचित जनपद सदस्यों को हाईजैक कर लिया गया था और मतदान स्थल पर भी वह और भाजपा नेता चुनाव को प्रभावित करना चाह रहे थे, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही थी। जब कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करा रही थी तो इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता आवेश में आ गए और उनके द्वारा कांग्रेस के लोगों के साथ मारपीट की गई।पुलिस पर भी दबाव बनाकर कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने में बैठाया गया है। वही दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को  निराधार बताते हुए कहा कि यह कई वर्षों के बाद बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न हुए हैं जब सदस्यों ने अपनी मर्जी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है कांग्रेस का काम ही विवाद करना है, लेकिन वह इस बार अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए इसलिए आक्रोश दिखा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि दोनों राजनीतिक पार्टियों में किसी बात को लेकर आपसी झड़प हुई थी लेकिन प्रशासन ने मुस्तादी से विवाद को सुलझा लिया और निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।

Leave a Reply

Back to top button