छत्तीसगढ़

CG-अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा रविवार देर रात उस समय हुआ जब बिलाईगढ़ से भूतेश्वरनाथ मंदिर जा रही कार ड्राइवर को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है। कार में सवार सभी पांच लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 2 बजे कार चला रहे पंकज दास मानिकपुरी (38), जो भाजपा युवा मोर्चा के भटगांव मंडल अध्यक्ष भी थे, को झपकी आ गई।

दरवाजे लॉक, पूरी रात फंसे रहे अंदर

नाले में गिरते ही कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिससे अंदर बैठे सभी लोग बाहर नहीं निकल सके। पांचों लोग पूरी रात कार में फंसे रहे और मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन सुनसान क्षेत्र होने की वजह से किसी को पता नहीं चल सका।

सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए नाले की ओर पहुंचे तो उन्हें कार दिखाई दी। शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार के दरवाजे तोड़े गए और सभी को बाहर निकाला गया।

नींद आने से हुआ हादसा

नींद की झपकी आते ही वो अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे एक पत्थर से टकरा गयी और फिर सरगी नाले में जा गिरी। कार नाले में गिरकर पलट गई।

दो की मौत, तीन घायल

कार में सवार भटगांव निवासी लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को उपचार के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button