क्राइमछत्तीसगढ़

बीजेपी नेता के होटल में तोड़फोड़..ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे सहित 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर..

महासमुंद

बीजेपी नेता के होटल में तोड़फोड़ के मामले में ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास सहित 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन्हें हिरासत में लिया गया इन्हें एफआईआर दर्ज होने के कुछ देर बाद ही इन्हें छोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास और उनके साथी सरपंच व पंचायत समिति के सदस्यों के साथ महासमुंद दौरे पर थे। विशाल दास ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर अविश्वास प्रस्ताव से पहले यह कार्रवाई की।विशाल दास और उनके साथियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर उनकी बहन और पूर्व विधायक दीपाली दास ने झारसुगुड़ा में प्रदर्शन किया। दीपाली ने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारसुगड़ा कलेक्टरेट का घेराव किया और इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

 

Leave a Reply

Back to top button