छत्तीसगढ़

देश भर में करोड़ो रूपये ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पैसे ट्रांसफर करने बनाई 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां..

रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर महिला से 2.83 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला को पूरे तीन माह तक काॅल कर ठगी करते रहे। महिला ने जब ठगों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने मैसेज भेजकर ठगी करने की जानकारी दी।

ये पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। 63 साल की पीड़िता सोनिया हंसपाल सफायर ग्रीन विला में रहती हैं। उन्होंने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई कि 21 मई 2025 को उनके मोबाइल में एक नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का होना बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बचा हुआ है, जिसका भुगतान आप को तत्काल करना होगा। साथ ही आरोपी ने कहा कि आपका नंबर दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद फोन काट दिया।

थोड़ी देर बाद नये नंबर से व्हाट्सएप वीडियो काॅल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद ठग ने पीड़ित महिला की प्रापर्टी, ज्वेलरी समेत अन्य पर्सनल जानकारी मांगी। डिटेल्स मिलाने के बाद कहा कि आपके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। आपके आधार कार्ड से कई खाते खोले गये हैं।

आरोपी ठग ने कहा कि हम आपकों कुछ डिटेल्स देंगे, आपकों वहां कुछ पैसा आरटीजीएस करना होगा। बाद में सारे पैसे वापस लौटा दिये जायेंगे। पीड़िता महिला ठग के झांसे में आकर आरोपियों द्वारा दिये गये अलग-अलग बैंक एकाउंट में 2.83 करोड़ ट्रांसफर कर दिए।

पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लिखा कि आपके साथ फ्राॅड हो गया है। खुद के साथ ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई।

करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को एसएसपी डॉ लाल उमेद ने गम्भीरता से लिया और आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़िता से पूछताछ की गई। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन नंबरों से प्रार्थिया से बात किये थे, उन मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर खातों में रकम स्थानांतरित किये थे। खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की गई। मोबाइल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, दस्तावेजों सहित अन्य तथ्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये आरोपियों को उत्तर-प्रदेश में लोकेट किया गया।

पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से प्रकरण से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम एवं मोबाइल फोन जब्त कर कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की रकम 43 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है।

आरोपियों द्वारा अलग-अलग तरीका वारदात के आधार पर पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा आरोपियों के 40 से अधिक फर्जी कंपनी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों के संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर अटैच कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी

01. आकाश साहू

02. शेर बहादुर

03. अनूप मिश्रा

04. नवीन मिश्रा

05. आनंद कुमार सिंह

Leave a Reply

Back to top button