रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से तहसील से जुड़े सभी काम बंद रहने वाले हैं। 3 दिन तक यानी 30 जुलाई तक कोई भी काम नही होंगे। क्योंकि राज्य भर तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने 18 जुलाई को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
आज से तीन तक राजस्व अफसरों का आंदोलन
लंबे समय से प्रदेश के राजस्व अफसरों की मांग पूरी नहीं की जा रही है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा पूर्व में भी विभाग एवं शासन को समय-समय पर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है। विभाग एवं शासन से संसाधनों की कमी, मानवीय संसाधन, तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा, शासकीय वाहन एवं प्रशासनिक सहयोग जैसी मांगे की गयी है। लेकिन अभी तक मांगों की अनदेखी की जा रही है। जिसके विरोध में आज से धरना प्रदर्शन किया जाएगी। जो 30 जुलाई तक चलने वाली है।
28 जुलाई 2025 को जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन होगा। 29 जुलाई को संभाग/राज्य स्तर पर सामूहिक अवकाश एवं प्रदर्शन किया जाएगा और 30 जुलाई को प्रदेश स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी में धरना प्रदर्शन होगा। यदि 30 जुलाई तक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों समेत सभी राजस्व अफसरों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर चेतावनी दे दी है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रदर्शन से अगले 3 दिन तक तहसील से जुड़े सभी काम बंद रहने वाले हैं।