छत्तीसगढ़

युवती से फेसबुक पर दोस्ती, फिर UP से डोंगरगढ़ आकर 2 दिनों तक लाॅज में किया रेप, पुलिस ने दरिंदे को कर्नाटक से किया गिरफ्तार..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ लाॅज में युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और कोरबा की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

फेसबुक पर दोस्तीदरअसल, पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश के साथ वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी। बातचीत एवं मिलने-जुलने से धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने विवाह करने की इच्छा जताई। यह बात आरोपी के घर वाले भी जानते थे।

डोंगरगढ़ लॉज में दुष्कर्मजुलाई 2023 में आरोपी एवं पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आये थे। इस दौरान लॉज में 2 दिन के लिये रूके थे। इसी बीच आरोपी पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। दोनों का प्रेम प्रसंग 2-3 साल ठीक चला।7 सितम्बर 2024 के बाद से आरोपी किसी कहासूनी बात को लेकर पीड़िता से लड़ाई-झगड़ा करने और शादी से मना कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला कोरबा में बिना नबंरी अपराध पंजीबद्ध कर केस डायरी को थाना डोंगरगढ़ भेजा गया। अपराध क्र0- 184/2025 धारा- 69 बीएनएस का असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

कर्नाटक से गिरफ्तारविवेचना दौरान आरोपी कर्नाटक राज्य के बैंगलुरू में होने का पता चलने पर टीम गठित कर कर्नाटक राज्य के बैंगलूरू भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी को तावरेकेरे चामुन्डी अगरबत्ती इंडिया प्रायवेट लमिटेड के पास वेल्डींग दुकान जिला बैंगलुरू से आरोपी को पकड़कर डोंगरगढ़ लाया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।नाम आरोपीः- विकास सिंह पिता रमेश सिंह उम्र- 25 साल निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Back to top button