रायपुर। आज शाम रात तक छत्तीसगढ़ में दो आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी जाने की खबर है। अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित कुमार दिल्ली केंद्र सरकार के प्रतिनियूक्ति से वापस छत्तीसगढ़ वापस अपने मूल कैडर आ गए है।उन्हें सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में नई जिम्मेदारी दी गई थीं। आईपीएस अमित कुमार 1998 बैच के अधिकारी हैं। वर्ष 2011 से वे डेपुटेशन पर सीबीआई में थे। 2019 में उन्हें संयुक्त निदेशक का पदभार दिया गया था। अमित कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले की जांच भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि साल 2008-2009 में आईपीएस अमित कुमार रायपुर एसपी भी रहे हैं। आईपीएस अमित कुमार को राज्य सरकार महत्वपूर्ण पद से नवाज सकती है जो सरकार के लिए अहम हो जैसे गुप्तवार्ता में पोस्टिग की खबर है। 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को पुलिस महकमे में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इसी तरह आईपीएस राहुल भगत भी दिल्ली केंद्र सरकार के प्रतिनियूक्ति से वापस छत्तीसगढ़ वापस अपने मूल कैडर आ गए है। आईपीएस भगत को भी राज्य सरकार आज शाम रात तक महत्वपूर्ण पद पर तैनात कर सकती है। 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत सीएम विष्णु देव साय का विश्वस्त अफसरों में शुमार हैं। वे केंद्रीय राज्य मंत्री रहे साय के विशेष सचिव रहे हैं। राहुल भगत ने उनके साथ दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था।