जशपुर। बटईकेला ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट और गोलीकांड का मास्टरमाइंड रवि उरांव आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे रांची, झारखंड से धर दबोचा है। इस सनसनीखेज वारदात में एक वृद्ध महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी। इससे पहले तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। रवि पर कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार चल रहे इस कुख्यात अपराधी को पुलिस ने रांची (झारखंड) से खोजकर गिरफ्तार किया और जशपुर लाया गया है। घटना के बाद से ही रवि फरार था और पुलिस उसकी लगातार सघन तलाश कर रही थी।
पुलिस क्या था मामला?
घटना के दिन रवि उरांव अपने साथियों के साथ बटईकेला ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाने पहुंचा था। लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह वारदात क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई थी।
इस मामले में जशपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी रवि उरांव लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों की लगातार निगरानी की और गुप्त सूचना के आधार पर रांची से उसे धर दबोचा।
आदतन अपराधी है रवि उरांव
जांच में सामने आया है कि रवि उरांव एक आदतन अपराधी है। इससे पहले वह मनोरा में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। इसके अलावा गुमला (झारखंड) में उस पर चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। रवि कई बार जेल की हवा भी खा चुका है, लेकिन हर बार छूटकर फिर अपराध के रास्ते पर लौट आता था।
पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
जशपुर एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने रवि की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मजबूत सबूत और चार्जशीट तैयार की जा रही है। इसके अलावा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।