छत्तीसगढ़

EX सीएम भूपेश बघेल के बंगले पर तड़के (ED) की रेड.. एएसपी, डीएसपी,थानेदार सहित भारी सख्या में पुलिस फोर्स तैनात..

रायपुर /पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित बंगले पर आज तड़के (ED) की एक दर्जन टीम ने छापामारी की। तीन अलग-अलग गाड़ियों में आई ED टीम भारी दस्तावेज़ी तैयारी के साथ CRPF पुलिस के साथ पहुंची और निवास में पूछताछ एवं तलाशी की कार्रवाई शुरू की।

आज भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।  बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की आशंका केमद्देनजर एएसपी, डीएसपी,थानेदार सहित भारी सख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।

Leave a Reply

Back to top button