भिलाई । रेलवे के ठेकेदार और दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास, होटल, उनके केशियर और उनके बड़े भाई के घर दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने विजय अग्रवाल के निवास से 70 लाख रुपए नकद, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। मनी लॉड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में ईडी के अधिकारी दुर्ग में दीपक नगर निवासी होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर पहुंचे। सुरक्षा में तैनात गार्ड को ईडी की टीम ने आई कार्ड दिखाया, तब उन्हें घर के अंदर जाने दिया। अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से जांच में सहयोग करने को कहा और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद होटल सागर और उसके मैनेजर के घर टीम पहुंची। तीनों स्थानों पर जांच की। जानकारी मिली है कि ईडी ने 70 लाख रुपए कैश, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए है। ईडी की कार्रवाई देर शाम तक चली।
ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत की जा रही है। महादेव सट्टा ऐप की काली कमाई को सौरभ आहुजा इधर से उधर करता है। इसी क्लू के अधार पर ईडी की टीम ने सौरभ आहुजा की शादी स्थल जयपुर में रेड मारी थी। उस दौरान सौरभ आहुजा भाग गया था। ईडी की टीम ने उसके आयोजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से पूछताछ की। वहां विजय अग्रवाल भी मौजूद था। बताया जाता है कि वहीं से ईडी को अग्रवाल के तार महादेव सट्टा ऐप की रकम को इधर से उधर करने वालों से जुड़ने का क्लू मिला।
कई व्यवसायी पहुंचे थे जयपुर
सूत्रों से जानकारी मिली है कि सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई दुर्ग से करीब दर्जन भर व्यापारी भी जयपुर गए थे। ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही भिलाई और दुर्ग के ये व्यापारी भाग निकले। लेकिन ईडी के हाथ उनके जयपुर में उपस्थिति के फुटेज लगे है। उन सभी के व्यापारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।