छत्तीसगढ़

पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता, 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिंसा मुक्त जीवन जीने का लिया फैसला..

सुकमा। आज पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 8 हार्डकोर नक्सली पीएलजीए बटालियन से जुड़े थे, जबकि अन्य अलग-अलग संगठनों में सक्रिय थे।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीव्हीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य भी शामिल हैं। कुल 23 नक्सलियों में 9 महिला और 14 पुरुष हैं, जिनमें 3 नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं।

सरकार की नीतियों से हुए प्रभावित

सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार योजना” से प्रभावित होकर तथा सुदूर इलाकों में नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना और पुलिस के बढ़ते दबदबे के चलते इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

इन 23 नक्सलियों में:

  • 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम था
  • 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम
  • 1 नक्सली पर 3 लाख का इनाम
  • और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था.
    इस तरह कुल इनामी राशि ₹1.18 करोड़ रही.

यह आत्मसमर्पण सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button