बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आवापल्ली के पास मुरदोंडा गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के नजदीक नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। इस धमाके में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना मंगलवार को उस समय हुई जब सुरक्षाबल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले हुए थे। जैसे ही जवानों का दल मुरदोंडा कैंप के पास पहुंचा, वहां पूर्व से छिपाकर रखे गए प्रेशर आईईडी में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।
घायलों की हालत चिंताजनक
घटना में घायल जवानों को तत्काल मौके से निकाल कर एवाक्युएशन के जरिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका प्राथमिक इलाज मौके पर ही शुरू कर दिया गया था।
इलाके में हाई अलर्ट
ब्लास्ट के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि बीजापुर जिले के इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियों में इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी पास के इलाकों में IED बरामद किए गए थे, जिससे संकेत मिलते हैं कि नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय हैं।