छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश.. 9 आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया खुलासा ..

दुर्ग। यूएसए और कनाडा में साइबर ठगी को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सुपेला थाना क्षेत्र के चौहान टाउन में कुछ लोगो अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर ऑनलाइन इंटरनेट और लैपटाप अन्य इलेक्ट्रानिक साधनों का इस्तेमाल कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर 9 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फर्जी ई सिम से इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से यूएसए नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस भेजकर वायरस हटाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में सूचना मिली कि एक गिरोह के द्वारा कॉल सेंटर का संचालन करके विदेश में लोगों को लैपटॉप सुधारने के नाम पर या उनके लैपटॉप में वायरस आने के नाम पर ठगी की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने संबंधित कॉल सेंटर कर छापामार कार्यवाही की गई जहां से 7 आपरेटर और मैनेजर समेत 9 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गिरोह फरीदाबाद से आकर भिलाई में फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे।
गिरोह पहले टेलीग्राम के माध्यम से मोबाइल और लैपटॉप में वायरस भेजते थे और उसको हटाने के एवज में यूएस 80 से 200 अमेरिकी डॉलर रकम ली जाती थी।पूरा ट्रांजैक्शन टेलीग्राम के माध्यम से करते थे। और पैसा मिलने के बाद हवाला के जरिए भेज जाता था। इस गिरोह के अर्जुन शर्मा 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में हवाला के माध्यम से रकम उपलब्ध कराता था।जिसमे आरोपी अर्जुन द्वारा कस्टमर केयर में काम करने वाले अन्य आरोपियों को 25 से 30 हजार पेमेंट देकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था।
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से अर्जुन शर्मा,संतोष थापा,मुकेश नाथ,विवेक देव,विशाल कर,अनीश आर्यन,अमित कुमार, पियाली देव और रिया राय को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी शिलोंग मेघालय,फरीदाबाद हरियाणा,बिहार,नई दिल्ली और भिलाई के रहने वाले है।पुलिस ने इनके पास से 12 नग विभिन्न कंपनियों के लैपटाप,14 नग विभिन्न कंपनियों को मोबाइल,3 नग इंटरनेट वाई फाई राउटर,समेत अन्य दस्तावेज जप्त किए वही आरोपियों के पास से 2 लाख 55 हजार नगदी रकम बरामद किए है सभी बरामद समानों की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख आंकी गई है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button