छत्तीसगढ़

यौन शोषण के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले दो लाख, एक लाख की और मांग, युवती गिरफ्तार..

कोरबा

रामपुर थाना कोतवाली में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है, जो कि एक युवक से पिछले कुछ समय से यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लगातार रुपए वसूल रही थी युवती ने पूर्व में दो लाख रुपये युवक से वसूल लिए थे। जिसके बाद 1 लाख रुपये की युवती फिर से मांग कर रही थी।युवती द्वारा किए जा रहे ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होकर युवक द्वारा पुलिस चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद इंदू चंद्रा ने उसे फोन कर शिकायत के सम्बंध में जानकारी दी और शिकायत वापस लेने के नाम से तीन लाख रुपये की मांग की थी। दो लाख तीस हजार में दोनो के मध्य सौदा हुआ फिर युवती ने शपथ पत्र देकर अपनी शिकायत वापस ले ली।युवक जेल जाने के भय से रकम देने हेतु राजी हो गया। इसके बाद दुबारा फिर से युवती ने रामपुर चौकी में FIR दर्ज करवाने के लिए आवेदन पेश किया। आवेदन के आधार पर पुलिस मुकदमा कायम कर ही रही थी कि युवती ने FIR में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। युवती ने पुनः शपथ पत्र देकर अपनी शिकायत वापस ले ली। युवक ने भयादोहन कर रकम मांगने का ऑडियो क्लिप के साथ ही रकम देने के समय बनाये गए वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौपा। जिसके बाद रामपुर पुलिस ने धारा 384 के तहत अपराध कायम कर आरोपी युवती इंदू चन्द्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button