छत्तीसगढ़

“सुशासन तिहार” का तीसरा चरण आज से, CM विष्णु देव साय का आकस्मिक दौरा शुरू..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण के तहत आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, और मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर राज्य के किसी भी जिले या गांव में अचानक उतर सकता है। शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को छोड़कर किसी को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री का उद्देश्य राज्य के आम नागरिकों से सीधा संवाद करना और उनके अनुभवों के आधार पर सरकार की योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है। इस दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी देंगे।

31 मई तक समाधान शिविरों में होगा समस्याओं का निराकरण
इस अभियान के अंतर्गत 31 मई 2025 तक राज्यभर में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां नागरिक अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।

Leave a Reply

Back to top button