क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर बाल संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर दूंगा और फेंक दिया लेटर बंधा हुआ बम..सामान जलकर राख, C C T V से आरोपी पकड़ा गया..

रायपुर / राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में एक युवक द्वारा बम फेंकने का सनसनीखेज घटना सामने आया है। बाल संप्रेषण गृह के अंदर मिले बम में धमकी भरा लेटर भी बंधा हुआ था जिसमें लिखा कि मेरे भाई को अगर अंदर परेशान करोगे तो संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर दूंगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग से मिलने उसके परिजन अंदर गए थे तो उसने रोते हुए बताया कि उसे अंदर परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ भी रोक-टोक करते हैं। यह बात जब परिजनों से आकाश विश्वकर्मा को पता चली। तो उसे गुस्सा आ गया।वह पटाखे वाला तीन-चार बम लेकर गुरुवार रात 12 बजे के करीब संप्रेषण गृह के पास पहुंच गया। आकाश वहां पहले बंद रह चुका है इसलिए उसे आइडिया था कि बम कहां पर फेंकना है। उसने लगातार एक के बाद एक तीन-चार बम भीतर फेंक दिए। बम से अंदर रखे कुछ सामान जलकर राख भी हो गए।
इस घटना के बाद आकाश मौके से फरार हो गया। उसने बम के साथ एक लेटर भी लिखा था जिसमें संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर देने की बात थी, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आकाश की पहचान की। राजधानी की माना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में लिया है।

 

 

Leave a Reply

Back to top button