छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, 39 अफसरों का रुका वेतन..

सारंगढ़। जिला शिक्षा विभाग में लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। अचल संपत्ति विवरण और अन्य अनिवार्य ऑनलाइन प्रविष्टियों में कोताही बरतने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के मार्च माह का वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं। सारंगढ़ में 39 कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है।

राज्य शासन ने सभी अधिकारियों और शिक्षकों को स्टेबलिशमेंट पोर्टल में अचल संपत्ति का विवरण अपलोड करने, वरिष्ठता प्रविष्टि अपडेट करने और यू-डाइस पोर्टल पर छात्र व विद्यालय प्रोफ़ाइल सत्यापित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में इन तीनों कार्यों में अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है।

राज्य व जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सात अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने की अंतिम मोहलत दी थी। बावजूद इसके जिले में कार्य अधूरा रहा, जिससे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भी नाराजगी जताई गई।

आदेश के अनुसार, जब तक सभी कार्यों की पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता, तब तक जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का वेतन रोके रखा जाएगा। कार्य समय सीमा के भीतर पूरा होने और आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही वेतन जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button