कोरबा / छत्तीसगढ़ एसईसीएल माइंस के कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई में कोल ट्रांसपोर्टर पर दूसरे ग्रुप के कोल ट्रांसपोर्टर के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई वारदात के बाद पाली थाना क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। देर रात ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी पाली पहुंचे और क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पाली टी आई को लाइन अटैच कर दिया गया है वही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोल माइंस के पास हुए हत्या की इस वारदात में पुलिस ने कोल लिफ्टर रोशन सिंह सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की सूची में एसईसीएल सरईपाली माइंस के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र कुमार चैहान को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। जिन पर कोयला अफरा तफरी में आरोपी कोल लिफ्टर को संरक्षण देने का गंभीर आरोप है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल के सब एरिया के संरक्षण में ही खदान से इस्टीम कोयला की अफरा तफरी का खेल चल रहा था। जिससे आरोपियों के हौसले काफी बुलंद थे। लिहाजा आरोपियों ने खदान में एक तरफा राज करने के लिए अपने प्रतिद्वंदी कोल लिफ्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी।