छत्तीसगढ़

CG- ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर की फिर तलाशी ले रही CBI टीम..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची, लेकिन वे घर पर नहीं थे। इसके बाद सीबीआई ने उनके मकान को सील कर दिया। आज सीबीआई ने फिर से उनके घर पर दबिश दी।

कल घर पर कोई नहीं मिलने के बाद घर को सील कर दिया गया था। वो नोटिस भी चस्पा किया था। आज फिर से सीबीआई की टीम पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि घर में कोई है भी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। आपको बता दें कि कल पूर्व सीएम सहित दो आईजी, एक डीआईजी और एक आईजी रैंक के अधिकारी के अलावे दो एडिश्नल एसपी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

कल ही देर रात तक सभी के घरों से कार्रवाई खत्म कर सीबीआई की टीम वापस लौट गयी थी। आज सुबह सीबीआई की टीम ने फिर से जांच शुरू की है। माना जा रहा है कि जिन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी, उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Back to top button