रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र की 4 दिन की छुट्टी के बाद आज फिर से शुरुआत हो रही है। आज प्रश्नकाल में जहां डिप्टी सीएम अरुण साव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। तो वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
ध्यानाकर्षण में आज मुद्दा गरमा सकता है। एनजीओ द्वारा विदेशों से प्राप्त आर्थिक सहायता का मतांतरण के लिए उपयोग किए जाने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर गृहमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव चंद्रपुर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।